Get App

Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Grasim का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

निफ्टी में 19800, 19900 और 20000 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 19800, 19750 और 19700 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43800, 43900 और 44000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 43700, 43600 और 43500 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 1:46 PM
Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Grasim का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा
Grasim पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने 2000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स करीब 19 अंक नीचे और निफ्टी करीब 28 अंक ऊपर नजर दिखाई दिया। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, एचसीएल टेक, रिलायंस और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में आईओसी, एसीसी, मणप्पुरम फाइनेंस, अंबुजा सीमेंट्, इंडिया सीमेंट्स के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19800, 19900 और 20000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19800, 19750 और 19700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43800, 43900 और 44000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43700, 43600 और 43500 के स्तर पर नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें