सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स करीब 19 अंक नीचे और निफ्टी करीब 28 अंक ऊपर नजर दिखाई दिया। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, एचसीएल टेक, रिलायंस और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में आईओसी, एसीसी, मणप्पुरम फाइनेंस, अंबुजा सीमेंट्, इंडिया सीमेंट्स के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-