Get App

शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट कोई चिंता की बात नहीं: मैक्वेरी के संदीप भाटिया

जब निवेशक शेयर बाजार की वापसी पर नजरें टिकाए बैठे हैं, तब मैक्वेरी कैपिटल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ इक्विटी संदीप भाटिया का नजरिया कुछ अलग है। उनका कहना है कि अगर शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट आती है, तो भी इससे निवेशकों को परेशान नहीं होना चाहिए। वास्तव में यह एक हेल्दी करेक्शन होगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 1:15 PM
शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट कोई चिंता की बात नहीं: मैक्वेरी के संदीप भाटिया
मैक्वेरी के संदीप भाटिया, सन फार्मा, शैले होटल्स और ITC होटल्स जैसे शेयरों पर बुलिश बने हुए हैं

जब निवेशक शेयर बाजार की वापसी पर नजरें टिकाए बैठे हैं, तब मैक्वेरी कैपिटल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ इक्विटी संदीप भाटिया का नजरिया कुछ अलग है। उनका कहना है कि अगर शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट आती है, तो भी इससे निवेशकों को परेशान नहीं होना चाहिए। वास्तव में यह एक हेल्दी करेक्शन होगा और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह एक मौका साबित हो सकता है।

भाटिया ने कहा, “पिछले साल शेयर बाजार में बहुत सारे आईपीओ आए, जिसके चलते बाजार में शेयरों की सप्लाई बढ़ी। यह इनवेस्टमें बैंकरों के लिए सबसे अच्छे सालों में से एक था। इस साल को नए इश्यू के लिहाज से कमजोर साल माना जा रहा था, लेकिन इसकी शुरुआत उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत रही। ऐसे में यह जरूर एक चिंता का कारण बन सकता है। लेकिन अगर बाजार में करेक्शन शुरू होता है, तो यह वास्तव में निवेशकों के लिए एक अच्छी बात होगी।"

भाटिया को उम्मीद है कि 2025 के दूसरे हिस्से में भारत की आर्थिक ग्रोथ और तेज हो सकती है। उन्होंने कहा कि RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती और सरकार की ओर से बजट में दी गई टैक्स राहत से मांग को बढ़ावा मिलेगा। भाटिया ने कहा कि शेयर बाजार में ऊंचे वैल्यूएशन और शेयरों की बढ़ी हुई सप्लाई के बावजूद, आने वाली तिमाहियों में आर्थिक ग्रोथ में तेज उछाल देखने को मिल सकती है।

ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीदें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें