Get App

मधु केला ने कहा-AI स्टॉक भूल जाइए, इसका असल फायदा उन कंपनियों को होगा जो इसका स्मार्टली इस्तेमाल करेंगी

मधुसूदन केला ने कहा कि जहां तक इंडियन इनवेस्टर्स की बात है तो आने वाले सालों में वे कंपनियां स्टॉक मार्केट्स की थीम नहीं होंगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाती हैं, बल्कि वे होंगी जो इसका स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करेंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 5:43 PM
मधु केला ने कहा-AI स्टॉक भूल जाइए, इसका असल फायदा उन कंपनियों को होगा जो इसका स्मार्टली इस्तेमाल करेंगी
केला ने बताया कि उनकी खुद की कपनी ने एआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में दिग्गज इनवेस्टर मधु केला ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जहां तक इंडियन इनवेस्टर्स की बात है तो आने वाले सालों में वे कंपनियां स्टॉक मार्केट्स की थीम नहीं होंगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाती हैं, बल्कि वे होंगी जो इसका स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करेंगी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल से सभी सेक्टर की कंपनियों के कॉस्ट स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव आएगा और मुनाफा कमाने की उनकी क्षमता बढ़ेगी।

अगले 3-4 साल में कई क्षेत्रों में होगा एआई का इस्तेमाल

Madhusudan Kela एमके वेंचर्स के डायरेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार साल में फाइनेंशियल्स से लेकर ड्रग डिस्कवरी और SaaS में एआई का इस्तेमाल होने जा रहा है। उन्होंने कहा, "मैं इस चीज की काफी बारीकी से स्टडी कर रहा हूं। मैंने पाया है कि चिप या एआई मॉडल्स बनाने वाली कंपनियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा नहीं होने जा रहा है। एआई से अगले तीन-चार सालों में स्केल और ऑपरेशन में नाटकीय फायदा होने जा रहा है।"

एआई के साथ एक नए समय की शुरुआत हो रही है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें