आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में दिग्गज इनवेस्टर मधु केला ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जहां तक इंडियन इनवेस्टर्स की बात है तो आने वाले सालों में वे कंपनियां स्टॉक मार्केट्स की थीम नहीं होंगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाती हैं, बल्कि वे होंगी जो इसका स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करेंगी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल से सभी सेक्टर की कंपनियों के कॉस्ट स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव आएगा और मुनाफा कमाने की उनकी क्षमता बढ़ेगी।
