Nestle Dividend 2023: इंस्टैट नूडल्स मैगी (Maggi) बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में आज एक्स-डिविडेंड के दिन मामूली तेजी है। नेस्ले ने अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023 के लिए 27 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी ने वर्ष 2022 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को लेकर 75 रुपये के फाइनल डिविडेंड का पहले ही ऐलान कर दिया था। हालांकि दोनों डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल ही है। इसके चलते इस हफ्ते शुरुआती दो दिनों में नेस्ले के शेयरों की जमकर खरीदारी हुई और भाव 6 फीसदी से ज्यादा उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह आधे फीसदी से अधिक फिसल गया। फिलहाल बीएसई पर यह आज 0.7 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 20486.20 रुपये (Nestle Share Price) पर है।
कब तक होगा डिविडेंड का पेमेंट
नेस्ले ने पिछले साल के फाइनल डिविडेंड के तौर पर 75 रुपये और इस साल के अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 27 रुपये का पेमेंट अगले महीने 8 मई को इसके बाद मिलेगा यानी कुल मिलाकर 102 रुपये का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। 75 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान कंपनी 16 फरवरी 2023 को किया था और 27 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 12 अप्रैल को किया था।
अभी तक मार्च तिमाही के नतीजे नहीं आए हैं Nestle के
नेस्ले ने अभी तक मार्च 2023 तिमाही के नतीजे नहीं जारी किए हैं। कंपनी ये नतीजे 25 अप्रैल 2023 को जारी करेगी। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि नेस्ले का रेवेन्यू सालाना आधार पर मार्च 2023 तिमाही में 13 फीसदी बढ़ सकता है। प्राइस हाक और गांवों में डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार के चलते इसके रेवेन्यू को सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि विज्ञापनों पर अधिक खर्च के चलते इसका EBITDA मार्जिन 0.36 फीसदी सिकुड़ सकता है।