M&M ने SML Isuzu में पूरी की 58.96% हिस्सेदारी की खरीद, बदल गया नाम

SML की खरीद से M&M की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी। अब M&M, SML की प्रमोटर बन गई है और SML इसकी एक लिस्टेड सब्सिडियरी बन गई है। डॉ. वेंकट श्रीनिवास ने 1 अगस्त से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO की जिम्मेदारी संभाली है

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 9:59 PM
Story continues below Advertisement
अब M&M, SML के पात्र पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी की खरीद के लिए एक ओपन ऑफर लाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हैवी व्हीकल मेकर SML Isuzu Ltd (SML) में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली है। महिंद्रा ने यह हिस्सा जापान की सुमितोमो कॉरपोरेशन और इसुजु मोटर्स से खरीदा है। इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी गई है। इस साल अप्रैल में घोषणा हुई थी कि M&M, SML कंट्रोलिंग स्टेक खरीद रही है। इसके लिए समझौता हुआ है।

कहा गया था कि हिस्सेदारी खरीद 650 रुपये प्रति शेयर की दर पर की जाएगी और सौदा 555 करोड़ रुपये का रहेगा। इसके अलावा, M&M सेबी अधिग्रहण नियमों के तहत SML के पात्र पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी या 37,62,628 शेयरों की खरीद के लिए एक ओपन ऑफर भी लाएगी।

1 अगस्त को M&M ने शेयर बाजारों को बताया कि लेन-देन के हिस्से के रूप में M&M ने SML की प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की पूरी 43.96% हिस्सेदारी या 63,62,306 शेयरों की खरीद पूरी कर ली है। साथ ही SML की पब्लिक शेयरहोल्डर इसुजु मोटर्स लिमिटेड की 15% हिस्सेदारी या 21,70,747 शेयरों की खरीद भी पूरी हो गई है। इस तरह दोनों ट्रांजेक्शन को मिलाकर पूरी खरीद 85,33,053 शेयरों की रही, जो SML की 58.96% शेयरहोल्डिंग के बराबर है।


क्या है SML का नया नाम

अब M&M, SML की प्रमोटर बन गई है और SML इसकी एक लिस्टेड सब्सिडियरी बन गई है। इस एक्वीजीशन के बाद SML Isuzu का नाम बदलकर SML Mahindra Limited कर दिया गया है। इस पर अभी कंपनी ने शेयरहोल्डर्स, कंपनी रजिस्ट्रार और अन्य रेगुलेटरी बॉडीज से मंजूरी ली जानी बाकी है। इसके अलावा SML के बोर्ड में भी बदलाव हुआ है। महिंद्रा समूह में प्रेसिडेंट (एयरोस्पेस एंड डिफेंस, ट्रक, बस और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट) विनोद सहाय को 3 अगस्त से SML का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अपॉइंट किया गया है। डॉ. वेंकट श्रीनिवास ने 1 अगस्त से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO की जिम्मेदारी संभाली है।

इस शेयर पर मिलेगा ₹100 का डिविडेंड, 7 अगस्त रिकॉर्ड डेट; क्या आप हैं शेयरहोल्डर

इस खरीद से M&M को क्या फायदा

SML की खरीद से M&M की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी। इसे वित्त वर्ष 2031 तक 10-12% और वित्त वर्ष 2036 तक 20% से ज्यादा करने की योजना है। SML इसुजु की आईएलसीवी बसों के क्षेत्र में बाजार में अच्छी पोजिशन है। इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 16% है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 2,196 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू और 179 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया।

शुक्रवार, 1 अगस्त को महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 3160.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं SML Isuzu का शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा और 3469.40 रुपये पर अपर सर्किट में बंद हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।