Mahindra Lifespace राइट्स इश्यू से जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये, कर्ज घटाने और ग्रोथ के लिए होगा फंड का इस्तेमाल

Mahindra Lifespace, महिंद्रा ग्रुप का रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बिजनेस है। हाल ही में, कंपनी ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 22.47 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया। इसने एक साल पहले की अवधि में 50.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
Mahindra Lifespace Share: रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स राइट्स इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

Mahindra Lifespace Share: रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स राइट्स इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी के बोर्ड ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को शेयर जारी करके फंड जुटाने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 13 फरवरी को रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार इस राशि का उपयोग कंपनी के मौजूदा कर्ज को कम करने और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए किया जाएगा।

Mahindra Lifespace के तिमाही नतीजे

महिंद्रा लाइफस्पेस, महिंद्रा ग्रुप का रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बिजनेस है। हाल ही में, कंपनी ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 22.47 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया। इसने एक साल पहले की अवधि में 50.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।


इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टोटल इनकम बढ़कर 185.77 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 88.77 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च एक साल पहले के 125.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 200.88 करोड़ रुपये हो गया।

Mahindra Lifespace का बिजनेस

महिंद्रा लाइफस्पेस का विकास क्षेत्र सात भारतीय शहरों में 39.44 मिलियन वर्ग फुट (बिक्री योग्य क्षेत्र) के पूरे, चल रहे और आगामी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स तक फैला हुआ है। इसके अलावा, कंपनी के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट्स और इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स में चार जगहों पर 5,000 एकड़ से अधिक की चल रही और आगामी प्रोजेक्ट्स हैं।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.06 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 359.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5573.85 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।