Get App

Man Industries Shares: बाजार खुलते ही 10% उछला शेयर, कंपनी को मिला ₹1700 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर

Man Industries shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 3 सितंबर को तेज उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को 1700 करोड़ रुपये का एक नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। मैन इंडस्ट्रीज को यह ऑर्डर कई तरह के कोटेड पाइप्स की सप्लाई के लिए मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 12:16 PM
Man Industries Shares: बाजार खुलते ही 10% उछला शेयर, कंपनी को मिला ₹1700 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर
Man Industries shares: मैन इंडस्ट्रीज का कुल ऑर्डर बुक अब बढ़कर लगभग 4,700 करोड़ रुपये हो गया

Man Industries shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 3 सितंबर को तेज उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को 1700 करोड़ रुपये का एक नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। मैन इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह ऑर्डर कई तरह के कोटेड पाइप्स की सप्लाई के लिए मिला है। इनकी डिलीवरी अगले 6 से 12 महीनों में पूरी की जाएगी।

इस नए ऑर्डर के साथ कंपनी का कुल अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक अब बढ़कर लगभग 4,700 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने कहा कि नया ऑर्डर मजबूत कारोबारी माहौल के साथ ग्राहकों के भरोसे को भी दिखाता है।

तिमाही नतीजे

मैन इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने अपनी जून तिमाही (Q1) के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45.2% बढ़कर 27.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 19 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान मामूली गिरावट के साथ 742.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 749 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें