Manba Finance Share Price: मान्बा फाइनेंस के शेयर का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और खरीदारी की होड़ में भाव करीब 6 फीसदी उछल गए। हालांकि इस तेजी का कुछ निवेशकों ने ताबड़तोड़ तेजी से फायदा भी उठाया जिसके चलते अधिकतर तेजी गायब हो गई। करीब दो महीने पहले लिस्ट हुए मान्बा फाइनेंस के शेयर आज BSE पर 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 149.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 5.95 फीसदी उछलकर 157.70 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले महीने 8 अक्टूबर 2024 को इसके शेयर लिस्टिंग के बाद से रिकॉर्ड निचले स्तर 125.40 रुपये और 17 अक्टूबर 2024 को 171.65 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे।
