Mankind Pharma IPO Listing: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 1080 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब इसके शेयर एनएसई-बीएसई पर 1300 रुपये रुपये पर लिस्ट हुए हैं यानी कि निवेशकों को 20 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में फिर यह बीएसई पर और ऊपर 1325 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते थोड़ा नीचे आया था लेकिन कारोबार के अंत में इसके शेयर31.69% तेजी के साथ ₹1422 पर बंद हुए है। इसके आईपीओ की बात करें तो आखिरी दिन ही यह ओवरसब्सक्राइब हो सका था लेकिन खुदरा निवेशकों का इश्यू पूरी तरह से नहीं भर पाया।