MapmyIndia Share Price : मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) के संचालक सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) के बोर्ड ने 27 नवंबर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिये 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया इसके बाद वह पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के तहत विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इसमें कहा गया है, "कंपनी क्यूआईपी (QIP) के जरिये कंपनी द्वारा आगे धन जुटाने से संबंधित सभी मामलों के लिए क्यूआईपी समिति (QIP committee) बनायेगी।"
सितंबर तिमाही में, सीई इंफो सिस्टम्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 30.3 प्रतिशत बढ़कर 33.1 करोड़ रुपये रहा। इसका रेवन्यू 19.36 प्रतिशत बढ़कर 91.08 करोड़ रुपये हो गया।
मैपमायइंडिया के सीईओ और कार्यकारी निदेशक रोहन वर्मा (MapmyIndia CEO and Executive Director Rohan Verma) ने कहा कि अप्रैल-सितंबर की अवधि में रेवन्यू वृद्धि व्यापक रही। इसमें ऑटोमोटिव और मोबिलिटी (A&M) टेक्नोलॉजी में 23.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं कंज्यूमर टेक्नोलॉजी और एंटरप्राइज डिजिटल ट्रॉन्सफॉर्मेशन सॉल्यूशन सूट में 32.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
वर्मा अगले चार से पांच वर्षों में रेवन्यू के लिए 1,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रख रहे हैं।
मार्क मोबियस मैपमायइंडिया के निवेशकों में से हैं। ये मैपिंग और युटिलिटी सेवाएं प्रदान करता है।
उन्होंने 18 अक्टूबर को लिंक्डइन (Linkedin) पर लिखा, "मैपमाईइंडिया को ऊंची उड़ान उनके वीजन के बारे में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। कंपनी मैपिंग और लोकेशन टेक्नोलॉजी में शानदार काम कर रही है।"
इस शेयर ने 2023 में निवेशकों की संपत्ति दोगुनी कर दी है। 24 नवंबर को यह एनएसई पर 2,206.05 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)