Get App

MapmyIndia Stocks: इस साल 27% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने होगी तगड़ी कमाई?

चौथी तिमाही में MapmyIndia का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर पर 34.2 फीसदी बढ़कर 143.5 करोड़ रुपये रहा। इसमें मैप आधारित और IoT आधारित सेगमेंट का अच्छा योगदान है। EBITDA साल दर साल आधार पर 46.8 फीसदी बढ़कर 58 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 6:04 PM
MapmyIndia Stocks: इस साल 27% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने होगी तगड़ी कमाई?
13 मई को स्टॉक मार्केट में तेज गिरावट के बावजूद मैपमायइंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

मैपमायइंडिया का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024-25 में अच्छा रहा। कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों की ग्रोथ अच्छी रही। पहली छमाही में थोड़ी सुस्ती के बाद तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी के कोर बिजनेस का प्रदर्शन अच्छा रहा। ज्यादा निवेश के बावजूद मार्जिन अच्छा बना रहा। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग रही। कैश पोजीशन भी अच्छी रही। इससे वित्त वर्ष 2025-2026 भी बेहतर रहने की उम्मीद है।

रेवेन्यू ग्रोथ 34 फीसदी 

चौथी तिमाही में MapmyIndia का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर पर 34.2 फीसदी बढ़कर 143.5 करोड़ रुपये रहा। इसमें मैप आधारित और IoT आधारित सेगमेंट का अच्छा योगदान है। EBITDA साल दर साल आधार पर 46.8 फीसदी बढ़कर 58 करोड़ रुपये रही। मार्जिन बढ़कर 40.4 फीसदी हो गया। टैक्स के बाद प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 49 करोड़ रुपये रहा। साउथईस्ट एशिया के जेवी को 2.8 लाख करोड़ के बावजूद कंपनी ने यह प्रॉफिट कमाया।

C&E सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें