स्टॉक मार्केट में 4 मार्च को लगातार 10वें दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि, राहत की बात यह रही कि शुरुआत में तेज गिरावट के बाद प्रमुख सूचकांक काफी हद तक संभलने में कामयाब रहे। दूसरा, निफ्टी दोपहर तक 22,000 से उपर बना हुआ था। ऐसे में कई इनवेस्टर्स के मन में यह सवाल चल रहा है कि क्या मार्केट अपने निचले स्तर के करीब पहुंच गया है? कुछ इनवेस्टर्स इसलिए यह सवाल पूछ रहे हैं क्योंकि उनकी नजरें फरवरी में विदेशी फंडों की बिकवाली के डेटा पर है। दरअसल, जनवरी के मुकाबले फरवरी में विदेशी फंडों की बिकवाली काफी कम रही।
