Get App

मार्केट क्या अपने सबसे निचले स्तर के करीब है? इन तीन संकेतों से आप भी लगा सकते हैं पता

स्टॉक मार्केट में 4 मार्च को लगातार 10वें दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि, शुरुआत में बड़ी गिरावट के साथ खुलने वाला बाजार बाद में काफी हद तक संभलने में कामयाब रहा। निफ्टी दोपहर तक 22,000 के लेवल से ऊपर बना हुआ था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 1:52 PM
मार्केट क्या अपने सबसे निचले स्तर के करीब है? इन तीन संकेतों से आप भी लगा सकते हैं पता
जनवरी के मुकाबले फरवरी में विदेशी फंडों की बिकवाली काफी कम रही।

स्टॉक मार्केट में 4 मार्च को लगातार 10वें दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि, राहत की बात यह रही कि शुरुआत में तेज गिरावट के बाद प्रमुख सूचकांक काफी हद तक संभलने में कामयाब रहे। दूसरा, निफ्टी दोपहर तक 22,000 से उपर बना हुआ था। ऐसे में कई इनवेस्टर्स के मन में यह सवाल चल रहा है कि क्या मार्केट अपने निचले स्तर के करीब पहुंच गया है? कुछ इनवेस्टर्स इसलिए यह सवाल पूछ रहे हैं क्योंकि उनकी नजरें फरवरी में विदेशी फंडों की बिकवाली के डेटा पर है। दरअसल, जनवरी के मुकाबले फरवरी में विदेशी फंडों की बिकवाली काफी कम रही।

हर कोई मार्केट का बॉटम जानना चाहता है

कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी और सीईओ निलेश शाह (Nilesh Shah) ने सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में 4 मार्च को कई अहम बातें बताईं। पहले तो मजाकिया अंदाज में उन्होंने बताया कि आम तौर पर पार्टी में लोग उन्हें पहचानते नहीं हैं। उनसे बातचीत करने के लिए लोग तभी आते हैं, जब उनके मन में मार्केट के बॉटम (Market Bottom) को लेकर सवाल होते हैं। हालांकि, इसके बाद शाह ने मार्केट के सबसे निचले स्तर और उसकी पहचान के बारे में कुछ बड़ी बातें बताईं।

विदेशी फंडों की बिकवाली एक बड़ा संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें