पिछला कारोबारी हफ्ता भारत की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप (M-Cap) के लिहाज से बेहद खराब रहा है। हफ्ते के दौरान टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान टॉप-10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप कुल 2,16,092.54 करोड़ रुपये कम हो गया।बता दें पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान BSE Sensex में भी 2.12 प्रतिशत यानी 1,290.87 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। जहां रिलायंस (Reliance) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली तो वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और आईटीसी (ITC) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।