Get App

Market Caution Alerts : इस साल बाजार ना ज्यादा भागेगा ना ही ज्यादा गिरेगा, जनवरी में सतर्क रहने की जरूरत

गौतम शाह का कहना है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद 2024 में बाजार ने अच्छा रिटर्न दिया। अब बाजार ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां से यह न ज्यादा भाग सकता है और न ज्यादा गिर सकता है। घरेलू पूंजी बाजार को बहुत गिरने नहीं देगी। बाजार में इस समय शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के बीच बैटल की स्थिति है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 1:59 PM
Market Caution Alerts : इस साल बाजार ना ज्यादा भागेगा ना ही ज्यादा गिरेगा, जनवरी में सतर्क रहने की जरूरत
गौतम ने कहा कि निफ्टी में 24000 का स्तर आने तक सतर्क नजरिया बनाए रखने की सलाह होगी। हमें जनवरी के महीन में सतर्क रहने की जरूरत है

बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा करते हुए Goldilocks Premium Research के फाउंडर और चीफ स्ट्रेटेजिस्ट गौतम शाह ने कहा कि बाजार को 2025 से उम्मीदें कम रखनी पड़ेगी। इस साल बाजार ना ज्यादा भागेगा ना ही ज्यादा गिरेगा। निफ्टी 12-15 महीने में नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। बताते चले की गौतम शाह मार्केट टेक्निकल्स पर बड़ी अच्छी पकड़ रखते हैं। गौतम जी खासकर रिलेटिव स्ट्रेंथ पर गहरी पकड़ रखते हैं।

 पिछले 2-3 महीने का करेक्शन पूरे बुल मार्केट के लिए काफी हेल्दी

गौतम शाह का कहना है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद 2024 में बाजार ने अच्छा रिटर्न दिया। अब बाजार ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां से यह न ज्यादा भाग सकता है और न ज्यादा गिर सकता है। घरेलू पूंजी बाजार को बहुत गिरने नहीं देगी। बाजार में इस समय शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के बीच बैटल की स्थिति है। लॉन्ग टर्म के नजरिए से देखें तो ये बाजार घूमेगा और धीरे-धीरे अपने ऑलटाइम हाई की तरफ बढ़ेगा। लेकिन इसमें 12 से 15 महीने का समय लगेगा। निफ्टी के मंथली और क्वाटर्ली चार्ट अभी भी काफी अच्छे हैं। पिछले 2-3 महीने का करेक्शन पूरे बुल मार्केट के लिए काफी हेल्दी है।

निफ्टी में 24000 का स्तर आने तक सतर्क नजरिया बनाए रखें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें