बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा करते हुए Goldilocks Premium Research के फाउंडर और चीफ स्ट्रेटेजिस्ट गौतम शाह ने कहा कि बाजार को 2025 से उम्मीदें कम रखनी पड़ेगी। इस साल बाजार ना ज्यादा भागेगा ना ही ज्यादा गिरेगा। निफ्टी 12-15 महीने में नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। बताते चले की गौतम शाह मार्केट टेक्निकल्स पर बड़ी अच्छी पकड़ रखते हैं। गौतम जी खासकर रिलेटिव स्ट्रेंथ पर गहरी पकड़ रखते हैं।
