साल के पहले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इन 4 स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी

L&T के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 3691 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। L&T के शेयर में 3760 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 3660 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
Syrma SGS Technology पर मिडकैप सेगमेंट से JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने 627 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

2025 के पहले दिन बाजार में जोश रहा। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो एसजेवीएन, आईआरबी इंफ्रा, मुथूट फाइनेंस, कल्याण ज्वेलर्स और वोल्टाज में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आईआरएफसी, युनाइटेड ब्रुअरीज, वरुण बेवरेजेज, अदाणी टोटल गैस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि क्रॉम्प्टन, कैन फिन होम्स, पेटीएम, प्रेस्टीज एस्टेट्स और इंडियन बैंक में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। लेकिन एस्कॉर्ट्स कुबोटा, मैक्स फाइनेंशियल, डॉ रेड्डीज, अदाणी पोर्ट्स और मेट्रोपोलिस हेल्थ में लॉन्ग अवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने मुथूट फाइनेंस, एलएंडटी, मारुति सुजुकी और सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का सस्ता ऑप्शनः Muthoot Finance

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि Muthoot Finance के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2220 के स्ट्राइक वाली कॉल 63.45 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 88 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 47 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः L&T Future


www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से L&T के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3760 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3660 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3691 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Technical View: निफ्टी में और ऊपर की रैली के लिए 23,900 को तोड़ना अहम, जानें बैंक निफ्टी के महत्वपूर्ण लेवल्स

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Maruti Suzuki

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Maruti Suzuki पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 11215 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 11049 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 11500 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

JM Financial के आशीष चतुरमोहता का मिडकैप फंडा स्टॉकः Syrma SGS Technology

JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Syrma SGS Technology के स्टॉक में 627 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में इसमें अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।