Stock market news : निफ्टी लगातार चौथे सेशन में दबाव में रहा और मोमेंटम इंडिकेटर्स में लगातार बनी कमजोरी के साथ 0.2 फीसदी गिरा। हालांकि, 3 दिसंबर को क्लोजिंग बेसिस पर इसने 20-डे EMA (25,970) और बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन (यानी, 20 SMA – 25,940) को बचा लिया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी में बड़ी गिरावट आती है और यह 20 DEMA और 20 SMA से नीचे बना रहता है, तो मंदड़ियों को ताकत मिल सकती है और वे निफ्टी को 25,840 (पिछले बुधवार का लो) तक धकेल सकते हैं। वहीं, अगर यह वापसी करता है तो 26,070 और 26,150 के लेवल पर नज़र रखनी होगी, क्योंकि ये बड़े रेजिस्टेंस का काम कर सकते हैं।
