Market Cues : मोमेंटम इंडिकेटर्स दे रहे कमजोर संकेत, 25840 का सपोर्ट टूटने पर 25700 का लेवल मुमकिन

Market Trend : अब इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट 25,840 पर है। अगर निफ्टी इस लेवल से नीचे जाता है तो 25,700 (50-डे EMA) को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। ऐसा होने पर बड़े लेवल के हायर-हाई–हायर-लो स्ट्रक्चर में गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ, 26,100–26,200 इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस का काम कर सकता है

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : फियर इंडेक्स, इंडिया VIX, कुछ हफ़्तों की तेज़ गिरावट के बाद 7.85 प्रतिशत बढ़कर 11.13 पर पहुंच गया, जो बुल के लिए थोड़ी सावधानी का संकेत है। हालांकि, यह 12 के लेवल से नीचे रहा, इसलिए बुल को शायद ज़्यादा परेशानी नहीं होगी

Stock market news : निफ्टी ने अपनी दो दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 8 दिसंबर को 0.86 फीसदी गिरकर सारी बढ़त गंवा दी। इंडेक्स शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से नीचे गिर गया। मोमेंटम इंडिकेटर्स में भी कमजोरी दिख रही है,जो शॉर्ट टर्म में सावधानी बरतने का संकेत है। अब इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट 25,840 पर है। अगर निफ्टी इस लेवल से नीचे जाता है तो 25,700 (50-डे EMA) को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। ऐसा होने पर बड़े लेवल के हायर-हाई–हायर-लो स्ट्रक्चर में गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ, 26,100–26,200 इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस का काम कर सकता है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,901, 25,833 और 25,724

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,120, 26,188 और 26,297

निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडल बनाई, जिसमें थोड़ी लोअर शैडो थी। यह पिछले दिन की लॉन्ग ग्रीन कैंडल के नीचे बंद हुआ और शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (10 और 20-दिन के EMA) से नीचे गिर गया। इसके साथ ही RSI (51.16) और MACD में बेयरिश क्रॉसओवर भी हुए। यह सब निकट की अवधि के लिए उभरती कमज़ोरी और बढ़ती सावधानी का संकेत है।

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,588, 59,749 और 60,010

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 59,067, 58,906 और 58,645

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,440, 60,840

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,995, 58,646

बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बनाई, जो कुछ हद तक बेयरिश हरामी-टाइप पैटर्न जैसी दिखती है (हालांकि यह क्लासिकल पैटर्न नहीं है), जो पिछले सेशन की रैली के बाद कुछ सावधानी बरतने का संकेत है। हालांकि, इंडेक्स ने क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे EMA और बोलिंगर बैंड की मिडलाइन को डिफेंड किया। RSI नेगेटिव क्रॉसओवर के साथ घटकर 56.95 हो गया, जबकि MACD रेफरेंस लाइन से नीचे रहा और हिस्टोग्राम जीरो लाइन से नीचे रहा। यह सब मोमेंटम में थोड़ी कमी और कंसोलिडेशन या और कमजोरी की संभावना का संकेत देता है।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image808122025

इंडिया VIX

फियर इंडेक्स, इंडिया VIX, कुछ हफ़्तों की तेज़ गिरावट के बाद 7.85 प्रतिशत बढ़कर 11.13 पर पहुंच गया, जो बुल के लिए थोड़ी सावधानी का संकेत है। हालांकि, यह 12 के लेवल से नीचे रहा, इसलिए बुल को शायद ज़्यादा परेशानी नहीं होगी।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट-कॉल रेश्यो (PCR), जो मार्केट के मूड को बताता है, 8 दिसंबर को पिछले सेशन के 1.22 के मुकाबले गिरकर 0.64 पर आ गया (31 अक्टूबर के बाद पहली बार)। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, सम्मान कैपिटल

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजार कमजोर, H200 AI चिप्स चीन को एक्सपोर्ट करेगी NVIDIA

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।