Get App

भारत-पाक तनाव के बीच बाजार में दिखी सुस्त शुरुआत , फेड मीटिंग पर रहेगा फोकस, इन अहम स्तरों पर रहे नजर

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर डॉलर के सपोर्ट से लगातार 14वें दिन एफआईआई की खरीदारी देखने को मिली है। इसके चलते भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बावजूद बाजार को मजबूती मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 9:19 AM
भारत-पाक तनाव के बीच बाजार में दिखी सुस्त शुरुआत , फेड मीटिंग पर रहेगा फोकस, इन अहम स्तरों पर रहे नजर
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बीएसई और पेटीएम जैसे शेयर आज एक्शन में रह सकते हैं। इसके अलावा, पीएसयू दिग्गज कोल इंडिया आज चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेगा

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 7 मई को थोड़ी नरमी के साथ खुले हैं। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार में सतर्कता का रुख देखने को मिल सकता है। सीमा पार नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइलों के दागे जाने से अनिश्चितता बढ़ गई है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहो शुरुआती संकेत भी सुस्त शुरुआत की ओर इशारा करते हैं। यह इंडेक्स 9 बजे के आसपास 39.50 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,382.00 के आसपास दिख रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र में,बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। जिससे दो दिन की बढ़त का सिलसिला टूट गया था। कल 13 में से 12 सोक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट ने भी दबाव महसूस किया और इनमें फ्रंटलाइन इंडेक्सों की तुलना में अधिक गिरावट आई। इंडिया VIX के 3.6 फीसदी बढ़कर 19 पर बंद होने से वोलैटिलिटी बढ़ गई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर डॉलर के सपोर्ट से लगातार 14वें दिन एफआईआई की खरीदारी देखने को मिली है। इसके चलते भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बावजूद बाजार को मजबूती मिली है। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी। घटती महंगाई, आरबीआई की दरों में कटौती, सिस्टम में नकदी की अधिकता और उदार मौद्रिक नीतियों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर अनिश्चितता के कारण निकट की अवधि में बाजार के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें