Get App

Market Experts Outlook : NIFTY के 22900 से ऊपर जाने पर खुल सकता है 23500 का रास्ता, 22700 पर तत्काल सपोर्ट

Stock market : अमेरिका द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ पर रोक से बाजार को मदद मिली है। आईटी,मेटल और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टरों में शॉर्ट टर्म में सुधार की उम्मीद में राहत की रैली देखने को मिली। बाजार की नजर अमेरिका-चीन ट्रेड वार से जुड़ी खबरों पर रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 12:48 PM
Market Experts Outlook : NIFTY के 22900 से ऊपर जाने पर खुल सकता है 23500 का रास्ता, 22700 पर तत्काल सपोर्ट
Market cues : वोलैटिलिटी इंडेक्स में लगातार गिरावट के साथ आई रिकवरी एक अच्छा संकेत है। हालांकि तेज उतार-चढ़ाव ट्रेडरों के लिए चुनौती बना हुआ है

Market Outlook : 11 अप्रैल को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 22,800 के ऊपर बना रहा और अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,310.11 अंक या 1.77 फीसदी बढ़कर 75,157.26 पर और निफ्टी 429.40 अंक या 1.92 फीसदी बढ़कर 22,828.55 पर बंद हुआ। वीकली बेसिस पर देखें तो 11 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में मामूली गिरावट रही। लेकिन ग्लोबल बाजारों की तुलना में हमारे बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहा।

सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 207.43 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 75,157.26 पर और निफ्टी 75.9 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 22,828.55 पर बंद हुआ। आईटी, मेटल और रियल्टी सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे। ये इंडेक्स 2-4 फीसदी नीचे बंद हुए। पीएसयू और एफएमसीजी सबसे ज़्यादा तेजी वाले इंडेक्स रहे। ये 2-4 प्रतिशत ऊपर बंद हुए।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाजार अंततः एक बहुत ही वोलेटाइल सप्ताह के बाद सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। अमेरिका द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ पर रोक से बाजार को मदद मिली। आईटी,मेटल और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टरों में शॉर्ट टर्म में सुधार की उम्मीद में राहत की रैली देखने को मिली। बाजार की नजर अमेरिका-चीन ट्रेड वार से जुड़ी खबरों पर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें