Market Fall : बाजार में पिछले दो दिन की गिरावट की एक वजह मार्जिन कॉल ट्रिगर होना माना जा रहा है। दरअसल बाजार में इस समय एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्जिन फंडिंग वाले सौदे (MTF सौदे) खड़े हैं। MTF के तहत ब्रोकर्स 4 गुना तक मार्जिन देते हैं। शेयर भाव गिरने पर मार्जिन शॉर्टफॉल होता है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को मार्जिन फंडिंग से जुड़ी बिकवाली हुई है। ट्रेडर्स के मार्जिन ट्रिगर होने से बिकवाली बढ़ी है। मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग वाले शेयरों में बिकवाली ज्यादा बढ़ी है। ट्रेडर्स के मार्जिन नहीं दे पाने से शेयर लिक्विडेट हुए हैं।
