Get App

बाजार के फंडामेटल्स मजबूत लेकिन नतीजे बेहतर नहीं, इन सेक्टर्स में बन सकते है निवेश के मौके- मेहरबून ईरानी

Mehraboon Irani Market Outlook: मेहरबून ईरानी ने कहा बाजार में खरीदारी के लिए सही शेयर पर दांव लगाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर बहुत जल्द बॉटम आउट होने की उम्मीद है। वहीं आईटी सेक्टर में ट्रेडिंग ऑपर्च्युनिटी मिल सकती है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 5:43 PM
बाजार के फंडामेटल्स मजबूत लेकिन नतीजे बेहतर नहीं, इन सेक्टर्स में बन सकते है निवेश के मौके- मेहरबून ईरानी
मेहरबून ईरानी का कहना है कि अर्निंग सीजन से निराशा हाथ लगी है खासकर प्राइवेट सेक्टर बैंक और आईटी के नतीजों से।

Mehraboon Irani's Market Outlook:  बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी का कहना है कि अर्निंग सीजन से निराशा हाथ लगी है खासकर प्राइवेट सेक्टर बैंक और आईटी के नतीजों से। दोनों सेक्टर निफ्टी में काफी वेटेज रखती है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर की अर्निंग की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुआ। अब तक जिस तरह के नतीजें आए है उससे बाजार में खरीदारी करने के लिए कोई बड़ा ट्रिगर नहीं मिल रहा है लेकिन बाजार में लिक्विडिटी काफी मजबूत है क्योंकि भारत अन्य बाजारों की तुलना में काफी अच्छा मार्केट बनकर उभरा है।

बेहतर मैक्रो आंकड़ें, कच्चे तेल में गिरावट, जियोपॉलिटिकल टेंशन पर कोई बात नहीं कर रहा, ब्याज दरों में कटौती,फिस्कल डेफिसिट सभी बेहतर है। तो समस्या क्या? तो प्रॉब्लम सिर्फ एक है कि जिस तरह से अर्निंग में एक्सपेक्ट किया था वो उस तरह से नहीं आ रहा। वहीं भारतीय बाजार के वैल्यूएशन महंगे हो गए है।।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार इस साल 10 फीसदी ऊपर और 10 फीसदी के नीचे बस इस दायरे में घूमता नजर आएगा। ऐसे में बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह होगी। उन्होंने कहा बाजार में खरीदारी के लिए सही शेयर पर दांव लगाना जरुरी है। ज्यादातर ब्लूचिप में एक साल में पैसा नहीं बना है।

इन सेक्टर्स में बन सकते है निवेश के मौके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें