Mehraboon Irani's Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी का कहना है कि अर्निंग सीजन से निराशा हाथ लगी है खासकर प्राइवेट सेक्टर बैंक और आईटी के नतीजों से। दोनों सेक्टर निफ्टी में काफी वेटेज रखती है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर की अर्निंग की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुआ। अब तक जिस तरह के नतीजें आए है उससे बाजार में खरीदारी करने के लिए कोई बड़ा ट्रिगर नहीं मिल रहा है लेकिन बाजार में लिक्विडिटी काफी मजबूत है क्योंकि भारत अन्य बाजारों की तुलना में काफी अच्छा मार्केट बनकर उभरा है।