Get App

Hold, Sell या Add: Paytm के शेयरों ने पहले दिन किया निराश, निवेशकों के सामने अब क्या हैं विकल्प?

पेटीएम के शेयरों में गुरुवार को कमजोर लिस्टिंग के बाद भी गिरावट जारी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2021 पर 5:56 PM
Hold, Sell या Add: Paytm के शेयरों ने पहले दिन किया निराश, निवेशकों के सामने अब क्या हैं विकल्प?
Paytm

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications)के शेयरों में गुरुवार को कमजोर लिस्टिंग के बाद भी गिरावट जारी रही। Paytm के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर अपने IPO प्राइस से करीब 9 पर्सेंट नीचे लिस्ट हुए और फिर लुढ़कर करीब 27 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,564 रुपये पर बंद हुए। Paytm के आईपीओ को 1.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसे कई एनालिस्ट ने उम्मीद से कम बताया था।

Paytm का आईपीओ भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। हालांकि इसकी लिस्टिंग इस साल की सबसे खराब लिस्टिंग में से एक है।

लिस्टिंग के दिन हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 से बात करते हुए कंपनी के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा कि शेयर प्राइस कंपनी के बिजनेस मॉडल को सही तरीके नहीं दर्शाता है और लोगों को इसे समझने में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा, "फाइनेंस और टेक्नोलॉजी कंपनी का सयुंक्त मॉडल अभी काफी नया है।"

इस दौरान हमने कई एक्सपर्ट से बात करके पेटीएम के शेयर पर उनकी राय जाननी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें