Top 4 Intraday Stocks amid Trump Tariff War : ट्रंप के टैरिफ अटैक का बुल्स जोरदार मुकाबला कर रहे हैं। निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 23300 के ऊपर टिकने की कोशिश में नजर आया। निफ्टी बैंक में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दिखाई दी। हलांकि मिडैकैप शेयरों में ऊपरी स्तरों से बिकवाली बढ़ी है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने टाइटन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने एनटीपीसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने चार्ट के चमत्कार के लिए पतंजलि फूड्स पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने हाई-टेक पाइप्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
