बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा है कि बाजार की दिक्कत अब भी बड़े प्राइवेट बैंक हैं। कल भी ICICI और एक्सिस ने निफ्टी को गिराया। आज भी बैंकिंग शेयरों के लिए खराब खबर है। Basel III फ्रेमवर्क के लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो ड्राफ्ट नियम जारी हुए हैं। RBI ने 31 अगस्त से इस पर कमेंट मांगे हैं। बैंकों को इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग बेस्ड डिपॉजिट को ज्यादा वेटेज देना होगा। IIFL सिक्योरिटीज की राय है कि इससे बैंकों के लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो पर 11-18 फीसदी का असर होगा। फेडरल बैंक का प्रोफार्मा LCR थ्रेशहोल्ड के नीचे फिसल जाएगा। इन नियमों से क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो और खराब होगा। रिटेल डिपॉजिट कंपोजीशन पर जोर दिया जा सकता है।