Get App

नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, Auto, Power शेयरों ने दिखाया दम

सेसेंक्स-निफ्टी के साथ ही बैंक निफ्टी में भी आज रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2021 पर 3:47 PM
नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, Auto, Power शेयरों ने दिखाया दम

03:36 PM

बाजार में आज बुलरन देखने को मिला और बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। इंट्राडे में निफ्टी ने 18000 का स्तर छुआ। सेसेंक्स-निफ्टी के साथ ही बैंक निफ्टी में भी आज रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली। वहीं मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को  मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी, बैंकिंग, पावर, मेटल , कैपिटल गुड्स सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी हावी रही।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 76.72 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 60,135.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50.75 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17,945.95 के स्तर पर बंद हुआ।

03:26 PM

Dealing Rooms इन 2 शेयरों पर है बुलिश

NMDC-यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स द्वारा इस स्टॉक में BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है। Dealers को उम्मीद है कि इस स्टॉक में 155-156 के levels देखने को मिल सकते हैं। वहीं Iron ore की कीमतें चीन के ट्रेड में rebound हुई हैं। इस स्टॉक में Oct series में  Short covering होती हुई नजर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें