Get App

इस हफ्ते बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद, ऊपर की तरफ 17900-18100 के आसपास अटक सकता है निफ्टी: एक्सपर्ट

बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17700 पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 17900-18100 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 8:45 AM
इस हफ्ते बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद, ऊपर की तरफ 17900-18100 के आसपास अटक सकता है निफ्टी: एक्सपर्ट
इस समय भारतीय बाजार थोड़ी महंगे नजर आ रहे हैं लेकिन जब दुनिया भर में मंदी का डर छाया हो उस समय भारतीय बाजार के लॉन्ग टर्म ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं राहत देती हैं

9 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू बॉन्ड यील्ड में गिरावट का फायदा बाजार को मिला। बीते हफ्ते ऑटो टॉप लूजर रहे। वहीं, बैंक, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर टॉप गेनर रहे।

इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी एक कंसोलिडेशन रेंज में फंसा हुआ है । ऊपर की तरफ 18000 का मनोवैज्ञानिक लेवल निफ्टी के लिए बड़ी बाधा का काम कर रहा है। 9 सितंबर के कारोबार में निफ्टी इस लेवल के करीब पहुंचने वाला था तभी इसमें एक बार फिर से बिकवाली का दबाव आ गया और निफ्टी 18000 के करीब जाकर बंद हुआ है। जब तक निफ्टी यह लेवल नहीं तोड़ पाता तब तक यह अगले कुछ हफ्तों में हमें कंसोलिडेशन रेंज में ही घूमता नजर आएगा। बाजार के आतंरिक ढ़ांचे से पता चलता है कि निफ्टी अब नीचे की तरफ फिसलने की तैयारी कर रहा है। आगे आनेवाली कारोबारी सत्रों में यह 17500 की तरफ आता नजर आ सकता है। अब ब्रॉडर मार्केट में भी कंसोलिडेशन की संभावना बन रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें