Stock market : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के CIO Equity हर्षा उपाध्याय ने कहा कि इस समय ग्लोबल टैरिफ वार और जियो पोलिटिकल स्थिति पर पक्के तौर कुछ भी बोलना संभव नहीं है। लेकिन ये बात जरूर है कि जियोपॉलिटिकल संकट के चलते बाजार में कंसॉलिडेशन हो रहा है। लंबी अवधि के निवेशकों पर जियोपॉलिटिकल स्थितियों का खास असर नहीं होगा।