Get App

Market next week : 200 स्मॉलकैप शेयरों में डबल डिजिट गिरावट, अगले हफ्ते 21800-21700 तक गिर सकता है निफ्टी

Stock market : 28 फरवरी को बीते सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई तथा 200 शेयरों में 10-23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 12:18 PM
Market next week : 200 स्मॉलकैप शेयरों में डबल डिजिट गिरावट, अगले हफ्ते 21800-21700 तक गिर सकता है निफ्टी
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के हृषिकेश येदवे का कहना है कि जब तक निफ्टी 22,500 से नीचे रहेगा,मंदी बनी रहेगी। निफ्टी के लिए 22,000 पर तत्काल सपोर्ट है

Market This Week : 28 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में हाई वैल्यूएशन की चिंता के कारण ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। हालांकि,अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता को लेकर निवेशकों की चिंता और विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के कारण बेंचमार्क इंडेक्स भी दबाव में रहे। इस सप्ताह के दौरान, बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। फरवरी में, बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 10.4 प्रतिशत और 13.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि लार्जकैप इंडेक्स में 6.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

बीते हफ्ते,निफ्टी 50 इंडेक्स 671.2 अंक या 2.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,124.7 पर बंद हुआ और बीएसई सेंसेक्स 2,112.96 अंक या 2.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,198.1 पर बंद हुआ। हालांकि, फरवरी महीने में दोनों इंडेक्स में 5.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। जिनमें निफ्टी आईटी इंडेक्स 8 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 7 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5.5 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.3 प्रतिशत और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 5 प्रतिशत गिर कर बंद हुए।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट आई तथा 200 शेयरों में 10-23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आर आर केबल, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, केईआई इंडस्ट्रीज, टीबीओ टेक, मैगेलैनिक क्लाउड, सूरतवाला बिजनेस ग्रुप, सुंदरम-क्लेटन, त्रिवेणी टर्बाइन, ईपीएल, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, सांघवी मूवर्स, पैरामाउंट कम्युनिकेशंस, एएसके ऑटोमोटिव, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, किटेक्स गारमेंट्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स में 15-23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें