Market next week: 17 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में काफी उठापटक देखने को मिली लेकिन कारोबार के अंत में ये बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। एफआईआई की खरीदारी से बाजार के सपोर्ट मिला लेकिन निवेशक बढ़ती महंगाई के बीच ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़त को लेकर चौकन्ने नजर आए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 319.87 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 61,002.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 87.7 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़कर के 17944.2 के स्तर पर बंद हुआ।