Get App

Market next week: 29 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी डबल डिजिट गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next week:10 हफ्तों के बाद एफआईआई की तरफ से बाजार में एक बार फिर से खरीदारी लौटती दिखी है। 17 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई नेट बायर रहे हैं। इस हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 4005.85 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Rakesh Patilअपडेटेड Feb 18, 2023 पर 1:38 PM
Market next week: 29 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी डबल डिजिट गिरावट, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
डेली चार्ट पर निफ्टी फालिंग चैनल के ऊपरी छोर पर आ गया है। अब जब तक निफ्टी इस फालिंग चैनल के ऊपर बना रहेगा तब तक नियर टर्म में ये हमें साइडवेज से पॉजिटिव कारोबार करता दिख सकता है

Market next week: 17 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में काफी उठापटक देखने को मिली लेकिन कारोबार के अंत में ये बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। एफआईआई की खरीदारी से बाजार के सपोर्ट मिला लेकिन निवेशक बढ़ती महंगाई के बीच ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़त को लेकर चौकन्ने नजर आए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 319.87 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 61,002.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 87.7 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़कर के 17944.2 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में कमजोर रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, लार्जकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

बीएसई का पावर इंडेक्स 3 फीसदी गिरा

अगल-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो बीते हफ्ते बीएसई का पावर इंडेक्स 3 फीसदी गिरा है जबकि रियल्टी इंडेक्स 2.8 फीसदी और बैंक इंडेक्स 1 फीसदी फिसला है जबकि बीएसई मेटल इंडेक्स 2 फीसदी बढ़ा है। वहीं कैपिटल गुड्स और एनर्जी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें