Get App

Market next week : इस हफ्ते करीब 1% बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCLTECH, TCS, टाइटन, LTIMINDTREE, M&M और टाटा मोटर्स इस हफ्ते के टॉप गेनर रहे। इनमें 5.30 फीसदी से लेकर 2.88 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। बीते हफ्ते बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 11:33 PM
Market next week : इस हफ्ते करीब 1% बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल
Share Market: पहली तिमाही के कमजोर नतीजो, महंगे वैल्युएशन और हिंडनबर्ग मुद्दे से जुड़ी चिंताओं ने हाल ही में बाज़ार पर दबाव बनाया था। हालांकि, ग्लोबल भावना में सुधार के चलते बाजार में तेजी लौटी है

Market this week :16 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते निफ्टी ने 0.72 फीसदी, सेंसेक्स ने 0.93 फीसदी और बैंक निफ्टी ने 0.02 फीसदी रिटर्न दिया है। मिडकैप इंडेक्स में 0.86 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की तेजी रही है। सेक्टर इंडेक्स की चाल पर नजर डालें तो आई में सबसे ज्यादा तेजी रही है। इस हफ्ते IT में 4.64 फीसदी, ऑटो ने 1.05 फीसदी। FMCG ने 0.16 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद PSE में 1.04 फीसदी, मेटल में 0.4 फीसदी, हेल्थकेयर में 0.41 फीसदी और फार्मा में 0.44 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCLTECH, TCS, टाइटन, LTIMINDTREE, M&M और टाटा मोटर्स इस हफ्ते के टॉप गेनर रहे। इनमें 5.30 फीसदी से लेकर 2.88 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ डिविस लैब, कोल इंडिया, डॉ. रेड्डीज, NTPC, APSEZ, अदाणी एंटरप्राइसेस, पावर ग्रिड, SBI लाइफ और HDFC लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे इनमें 4.06 फीसदी से 1.81 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

बैंकिंग सेक्टर पर दिखा सबसे ज्यादा दबाव

बीते हफ्ते बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बैंकों की डिपॉजिट ग्रोथ घटी है। बैंकों का CASA कम है। इनकी क्रेडिट ग्रोथ घटने की आशंका है। बैंकों की कॉस्ट बढ़ी है। जिसके कारण आगे इनके NIM पर दबाव रहने की आशंका है। यही वजह है जिसके चलते बैंक शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें