Market this Week: ब्रॉडर इंडेक्स पिछले हफ्ते की बिकवाली से उबर गए और 7 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते दिखा। 200 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों ने दोहरे अंक का रिटर्न दिया है। हालांकि अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण घरेलू और मार्केट वोलेटाइल रहे।