Get App

Market next Week: 200 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-40% तक की तेजी, अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल?

Stock market : सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 3:23 PM
Market next Week: 200 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-40% तक की तेजी, अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल?
Market outlook : बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का बना हुआ है क्योंकि लगातार मोमेंटम बिल्ड हो रहा है। निफ्टी के लिए अब 22,700-22,725 के रेंज में बड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है

Market this Week: ब्रॉडर इंडेक्स पिछले हफ्ते की बिकवाली से उबर गए और 7 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते दिखा। 200 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों ने दोहरे अंक का रिटर्न दिया है। हालांकि अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण घरेलू और मार्केट वोलेटाइल रहे।

बीते सप्ताह के दौरान, बीएसई लार्ज-कैप, बीएसई मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सों में क्रमशः 2.4 प्रतिशत, 3.3 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की बढ़त हुई। इस सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 1134.48 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 74,332.58 पर बंद हुआ, और निफ्टी 50 427.8 अंक या 1.93 प्रतिशत बढ़कर 22,552.50 पर बंद हुआ।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिसमें निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8.6 प्रतिशत की बढ़त हुई। वहीं, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 7.3 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 6 प्रतिशत,निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5.3 फीसदी की और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़त हुई।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की तेजी आई। कॉफी डे एंटरप्राइजेज, त्रिवेणी टर्बाइन, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया), संदूर मैंगनीज, अनुपम रसायन इंडिया, भारत वायर रोप्स, एमपीएस, अलिवस लाइफ साइंसेज, विंडलास बायोटेक, हिमतसिंगका सेडे, पीटीसी इंडस्ट्रीज, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, जेन टेक्नोलॉजीज में 20-40 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। वहीं दूसरी ओर जेनसोल इंजीनियरिंग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, जिंदल वर्ल्डवाइड और सूरतवाला बिजनेस ग्रुप में 22-40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें