इनवेस्टर्स की नजरें अगले हफ्ते विदेशी संकेतों पर रहेंगी। इसमें केंद्रीय बैंकों के फैसले और कमेंटरी और विदेशी फंडों का निवेश अहम होंगे। बीते हफ्ते इंडिया में जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से कम रहे, जीएसटी कलेक्शन का डेटा मजबूत रहा और ऑटो सेल्स के आंकड़े मिलेजुले रहे।
कोटक महिंद्रा एएमसी की सीनियर वीपी और हेड (इक्विटी रिसर्च) शिबानी सिरकर कुरियन ने कहा, "दूसरे देशों के केंद्रीय बैंकों के एक्शन, ग्लोबल ग्रोथ और कमोडिटीज की कीमतों पर निवेशकों का फोकस रहेगा। इधर, इंडिया में उनकी नजरें फेस्टिव सीजन में डिमांड और मार्जिन को लेकर कंपनियों के अनुमान पर होगी। सरकार के पूंजीगत खर्च और रूरल ग्रोथ भी काफी अहम होंगे।"
उन्होंने कहा कि इंडिया में शेयरों की कीमतें दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले प्रीमियम पर चल रही हैं। इससे छोटी अवधि में मार्केट में थोड़ा कंसॉलिडेशन दिख सकता है। हालांकि, मध्यम अवधि को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है, क्योंकि दूसरी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले इंडिया की ग्रोथ काफी ज्यादा दिख रही है।
बीते हफ्ते पांच की जगह चार दिन ही कारोबार हुआ। प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह आईटी शेयरों में गिरावट रही। हालांकि ऑटो, एफएमसीजी और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। NIFTY 50 में शामिल 30 शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।
टाइटन, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम, अपोलो हॉस्पिटल्स और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों मे करीब 3 से 6 फीसदी की तेजी आई। दूसरी तरफ, हिंडाल्को, श्री सीमेंट, इंफोसिस, रिलायंस और ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 लगातार 11वें हफ्ते हरे निशान में बंद रहा।
विदेशी फंडों ने शुद्ध रूप से खरीदारी की। अगस्त में उन्होंने मार्केट में 22,026 करोड़ रुपये का निवेश किया। सितंबर 2021 के बाद अगस्त में पहली बार विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में खरीदारी की। मार्केट की तेजी के पीछे विदेशी फंडों की खरीदारी का हाथ रहा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि निफ्टी 50 के लिए 17,800 पर बड़ा रेसिस्टेंस दिख रहा है। बड़े सपोर्ट का लेवल 17,000 होगा। उन्होंने कहा कि अब तक बाजार को बड़े लॉस से बचाने में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों की बड़ी भूमिका रही है। इनका प्रदर्शन आगे भी बेहतर बने रहने की उम्मीद है।