Market view: 2025 में बाजार में क्या रणनीति बनाएं,इसको लेकर निवेशक दुविधा में हैं। लोगों के मान में सवाल है क्या पिछले कुछ सालों जैसे रिटर्न 2025 में भी बनेंगे या फिर 2025 मायूस करने वाला साल होगा। आपकी इन सभी मुश्किलों का हल करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने अपनी राय रखी। उन्होंने हर निवेशक के लिए कुछ अहम टिप दिए और बताया कि उन्हें 2025 में क्या गलती नहीं करनी है। आइए उनके सुझावों पर डालते हैं एक नजर
नए साल में कौन गलती ना करें ?
अनुज सिंघल ने कहा कि घाटे को लंबे समय तक ना कैरी करें। शेयर बाजार में नुकसान होगा और इससे बचने के लिए SL लगाना बहुत जरूरी है। निवेश को अपनी जिद नहीं बनाएं। अपने मुनाफे को जल्दी बुक ना करें। असली वेल्थ आपके लिए 2-3 शेयर ही बनाएंगे। शेयर इसलिए ना बेचें क्योंकि आप मुनाफे में हैं। अगर निवेश का लक्ष्य पूरा हुआ हो तो ही शेयर बेचें।
हर स्विंग को पकड़ने की कोशिश न करें। कोई भी ट्रेडर सारे स्विंग को नहीं पकड़ पाएगा। अगर आपने साल में 2-3 स्विंग भी पकड़ लिए तो काफी है। टेलीग्राम, व्हाट्सएप, चैनल टिप्स पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी शेयर में निवेश से पहले पूरी रिसर्च करें। याद रखें घाटा आपका है। इसे कोई भी शेयर करने नहीं आएगा। सिर्फ हमेशा Bull या Bear नजरिया ना रखें। इस साल काफी उतार-चढ़ाव आएगा। दोनों तरफ की ट्रेड के लिए तैयार रहें।
अनुज ने कहा कि 2025 काफी मुश्किल लेकिन मुनाफे वाला साल हो सकता है। तीसरी तिमाही के नतीजों के चलते 2025 काफी सतर्क नजरिए से शुरू हो सकता है। ज्यादातर एनालिस्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही के नतीजे खराब हो सकते हैं। कैलेंडर ईयर 2025 की पहली तिमाही के लिए बजट सबसे अहम ट्रिगर होगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक Q4FY25 में रिकवरी और Q1FY26 में ग्रोथ शुरू हो सकती है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल 10-12% रिटर्न भी अच्छे होंगे। 2025 का दूसरा हाफ बाजार के लिए अच्छा हो सकता है। 2025 के दूसरे हाफ में निफ्टी नया हाई लगा सकता है। ट्रेडर्स स्क्रीन का सम्मान करें और दोनों तरफ की ट्रेड लें। निवेशक अपना फॉर्मूला याद रखें- DIP और SIP का इस्तेमाल करें।
बाजार: क्या हो पोर्टफोलियो रणनीति?
अनुज ने कहा कि कुछ सेक्टर्स हैं जो आपके पोर्टफोलियो में होने चाहिए। IT, फार्मा रिलेटिव स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं, इन पर घरेलू सुस्ती का असर नहीं है। IT और फार्मा शेयरों में इस साल की पहली तिमाही में तेजी और बढ़ सकती है। लंबे समय के निवेशकों के लिए चुनिंदा ऑटो और FMCG शेयरों में आकर्षक वैल्युएशन दिख रहे हैं। दूसरी छमाही में निजी बैंकों में शानदार मुनाफा बन सकता है। कई वजहों से 2024 में प्राइवेट बैंक इंडेक्स फ्लैट रहा। 2025 की दूसरी छमाही में FIIs की वापसी हो सकती है। केमिकल सेक्टर इस साल के लिए डार्क हॉर्स साबित हो सकता है। डिफेंस और रेलवे शेयरों में इस साल बेहद सेलेक्टिव रहें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।