Market view: 2025 में बाजार में क्या रणनीति बनाएं,इसको लेकर निवेशक दुविधा में हैं। लोगों के मान में सवाल है क्या पिछले कुछ सालों जैसे रिटर्न 2025 में भी बनेंगे या फिर 2025 मायूस करने वाला साल होगा। आपकी इन सभी मुश्किलों का हल करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने अपनी राय रखी। उन्होंने हर निवेशक के लिए कुछ अहम टिप दिए और बताया कि उन्हें 2025 में क्या गलती नहीं करनी है। आइए उनके सुझावों पर डालते हैं एक नजर
