Stock markets : 4 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी 24,450 के आसपास रहा। आज की तेजी में रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। भारतीय सूचकांक सपाट खुले, लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी से निफ्टी को पहले हाफ में 24,550 के पार जाने में मदद मिली। हालांकि, मिड-सेशन के दौरान बाजार ने सारी बढ़त खो दी और मामूली बढ़त के साथ बंद होने तक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 80,956.33 पर और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ। एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि भारती एयरटेल, सिप्ला, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर, ऑटो और एफएमसीजी में 0.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि आईटी और मीडिया में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई। रियल्टी और पीएसयू बैंक तो 2 फीसदी से अधिक की बढ़त लेकर बंद हुए।
5 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद यह लगभग सपाट रहा। हालांकि आज के सेशन के कुछ हिस्से में माहौल पॉजिटिव रहा। लेकिन चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली ने तेजी को सीमित कर दिया। अलग-अलग सेक्टरों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। बैंकिंग और रियल्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि एनर्जी, ऑटो और एफएमसीजी को दबाव का सामना करना पड़ा। ब्रॉडर मार्केट में गति बनी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में लगभग एक फीसदी की बढ़त हुई।
यह ठहराव हाल ही में आई तेजी के बाद की एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। उम्मीद है कि अगले कारोबारीसत्र में भी कंसोलीडेशन जारी रहेगा। हालांकि ओवरऑल मूड तेजी वाला ही है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे स्टॉक-विशेष रणनीति पर फोकस करें और इन बीच-बीच में आने वाले ठहरावों का इस्तेमाल क्वालिटी स्टॉक इकट्ठा करने के लिए करें।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मजबूत शुरुआत के बाद इंडेक्स ऊपर चढ़ा लेकिन चुनिंदा दिग्गजों में आई बिकवाली ने बाजार को नीचे खींच लिया। पीएसयू बैंकों के नेतृत्व में बाजार में रिकवरी हुई लेकिन वह ऊपरी स्तरों पर बने रहने में विफल रहा और अंत में 10.30 अंकों की बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ।
सरकारी बैंकों के अलावा,रियल्टी और बैंक निफ्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि एफएमसीजी और एनर्जी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट में तेजी बरकरार रही क्योंकि मिड और स्मॉलकैप में 1.05 फीसदी और 0.89 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न मंदड़ियों और तेजड़ियों के बीच भारी खींचतान और अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। बाजार का रुझान पॉजिटिव है। ऐसे में किसी भी करेक्शन में हमें खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए। निफ्टी के लिए 24,660 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि निचले स्तर पर 24,350 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।