Market news : 18 दिसंबर को बाजार कई दिनों की तेजी के बाद आराम के मूड में दिखा। कारोबार के अंत में ये हल्की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी 21,400 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरकर 71,315.09 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 38 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 21,418.70 के स्तर पर बंद हुआ। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच, घरेलू इंडेक्सों ने दिन की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की। लेकिन शुरुआती घंटों में कुछ रिकवरी हुई। जिसके चलते कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग के अधिकांश हिस्से में सपाट कारोबार हुआ। लेकिन दूसरे भाग में, मंदड़ियों ने बाजार पर कब्ज़ा कर लिया और सेंसेक्स-निफ्टी को लाल रंग में ढ़केल दिया।
19 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज का रेंजबाउंड कारोबार 38 अंकों ने नुकसान के साथ 21,418.65 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मीडिया और फार्मा बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे, जबकि रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली। 0.22 फीसदी और 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ मिड और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।
डेली टाइम फ्रेम पर, निफ्टी ने एक इनसाइड बार डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो इस बात का संकेत करता है कि बाजार आगे दायरे में कारोबार करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 21,330 पर सपोर्ट और 21,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर, निफ्टी ने एक बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो चल रही रैली में संभावित रुकावट का संकेत है। इसके अलावा, ऑवरली टाइम फ्रेम पर आरएसआई इंडीकेटर ओवरसोल्ड जोन के भीतर एक मंदी के क्रॉसओवर से गुजर रहा है जो बाजार में सुस्ती आने का संकेत है। 21350 से नीचे की गिरावट शॉर्ट टर्म में निफ्टी को 21220/21100 की ओर ले जा सकती है। इसके विपरीत ऊपर की तरफ 21500 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।