Top trading ideas : दलाल स्ट्रीट पर बुल रन जारी रहने की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव

Top trading ideas : करूर वैश्य बैंक वीकली चार्ट पर हाई वॉल्यूम के साथ अपने ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। यह वीकली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स स्टॉक में मजबूती दिखा रहे हैं। हिताची एनर्जी इंडिया वीकली चार्ट पर 4,950 रुपये के रजिस्टेंस लेवल को पार करके आगे बढ़ता दिखा। स्टॉक का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। स्टॉक अपने सभी शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर है

अपडेटेड Dec 18, 2023 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
वीकली स्केल पर टाटा स्टील हायर हाई और हायर लो सीरीज पैटर्न के साथ राइजिंग चैनल चार्ट फॉर्मेशन में है। एडीएक्स जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी मौजूदा स्तरों से आगे और तेजी आने का संकेत दे रहे हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top trading ideas : बाजार ने पिछले तीन सालों में पहली बार लगातार सात हफ्ते की तेजी देखने को मिली है। बीते हफ्ते मजबूत वॉल्यूम के साथ लगातार तीन सप्ताह तक हायर हाई, हायर लो बनाता दिखा। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (75.87 स्तर पर) और एमएसीडी ने भी पॉजिटिव रुझान दिखाया। ऐसे में लॉन्ग से मीडियम टर्म के लिए बाजार में मजबूती संकेत दिख रहें हैं। लेकिन निकट अवधि में आरएसआई ओवरबॉट जोन में और पीसीआर (पुट-कॉल अनुपात) 1.5 अंक तक पहुंच गया है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। निफ्टी के लिए 21,300-21,000 के जोन में सपोर्ट और 21,500-21,600 के स्तर पर रजिस्टेंस की संभावना है।

    कोटक सिक्योरिटीज अमोल अठावले का मानना है कि मौजूदा बाजार की बनावट तेजी की है, लेकिन अस्थायी रूप से ओवरबॉट स्थिति के कारण, ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

    यहां आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट्स के ऐसे 10 पसंदीदा शेयर दे रहे हैं जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में डबल डिजिट रिटर्न मिल सकता है।


    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की पसंद

    करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank): खरीदें | एलटीपी : 170 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 160 | लक्ष्य: 181-192 रुपये | रिटर्न: 13 फीसदी

    नंदीश शाह का कहना है कि करूर वैश्य बैंक वीकली चार्ट पर हाई वॉल्यूम के साथ अपने ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। यह वीकली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स स्टॉक में मजबूती दिखा रहे हैं।

    स्टार सीमेंट (Star Cement): खरीदें | एलटीपी: 178 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 165 | लक्ष्य: 194-205 रुपये | रिटर्न: 15 फीसदी

    डेली चार्ट पर ये स्टॉक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल से बाहर निकलता दिखा है। यह वीकली चार्ट पर भी हाई वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देता दिखा है। शॉर्ट से मीडियम टर्म के चार्ट पर सीमेंट शेयर मजबूत दिख रहे हैं।

    हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India): खरीदें | एलटीपी : रु. 5,077 | स्टॉप-लॉस: रु 4,750 | लक्ष्य: 5,450-5,700 रुपये | रिटर्न: 12 फीसदी

    हिताची एनर्जी इंडिया वीकली चार्ट पर 4,950 रुपये के रजिस्टेंस लेवल को पार करके आगे बढ़ता दिखा। स्टॉक का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। स्टॉक अपने सभी शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स स्टॉक में मजबूती दिखा रहे हैं।

    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की पसंद

    बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda): खरीदें | एलटीपी : 225 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 215 | लक्ष्य: 240 रुपये | रिटर्न: 7 फीसदी

    पिछले कुछ हफ्तों में बैंक ऑफ बड़ौदा में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है। स्टॉक लगातार बढ़ते रुझान में कारोबार कर रहा है और हायर लो सीरीज बना रहा है। डेली और वीकली स्केल पर मजबूती से संकेत मिलता है कि काउंटर आने वाले कारोबारी सत्रों में तेजी बनाए रखेगा। जब तक ये शेयर 215 रुपए के ऊपर टिका हुआ है। तबतक इसमें तेजी कायम रहेगी और ये 240 रुपए की तरफ जाता दिखेगा।

    Daily Voice: चुनाव बाद विनिवेश पर बढ़ेगा फोकस, आईटी, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों को पोर्टफोलियो में करें शामिल

    केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies): खरीदें | एलटीपी : 1,519 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 1,460 | लक्ष्य: 1,630 रुपये | रिटर्न: 7 फीसदी

    ऊपरी स्तरों से शॉर्ट टर्म करेक्शन के बाद ये काउंटर एक्युमुलेशन जोन में था जहां यह एक रेक्टैंगल फॉर्मेशन में कारोबार कर रहा था। हालांकि, डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ काउंटर में एक रेंज ब्रेकआउट देखने को मिला है। ये शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम रहने का संकेत है। जब तक ये स्टॉक 1,460 के ऊपर टिका हुआ है इसमें 1,630 रुपए की तरफ जाने का मीटर ऑन है।

    टाटा स्टील (Tata Steel): खरीदें | एलटीपी : 136 रुपये | स्टॉप-लॉस: 130 रुपये | लक्ष्य: 150 रु रिटर्न: 10 प्रतिशत

    वीकली स्केल पर टाटा स्टील हायर हाई और हायर लो सीरीज पैटर्न के साथ राइजिंग चैनल चार्ट फॉर्मेशन में है। एडीएक्स जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी मौजूदा स्तरों से आगे और तेजी आने का संकेत दे रहे हैं। जब तक ये स्टॉक 130 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है, तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है। इसके ऊपर, काउंटर 150 रुपये तक जा सकता है। दूसरी तरफ, 130 रुपये से नीचे की गिरावट के बाद स्टॉक में नई बिकवाली संभव है।

    आशिका ग्रुप के ओंकार पाटिल की पसंद

    स्वान एनर्जी ( Swan Energy): खरीदें | एलटीपी : 514 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 491 | लक्ष्य: 575 रुपये | रिटर्न: 12 फीसदी

    स्वान एनर्जी एक मजबूत तेजी देखने को मिली है और ये नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। 210 रुपये के स्तर के बाद की तेजी के साथ हर उछाल पर स्टॉक के वॉल्यूम में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। ये स्टॉक में मजबूत लॉन्ग बिल्डअप का संकेत है। स्टॉक एक राउंडिंग से उभरा जो नई तेजी की शुरुआत का प्रतीक है। स्टॉक में डेली क्लोजिंग बेसिस पर 491 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ, 575 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

    फ़र्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions): खरीदें | वर्तमान भाव : 188 रुपये | स्टॉप-लॉस: 181 रुपये | लक्ष्य: 215 रुपये | रिटर्न: 14 फीसदी

    फ़र्स्टसोर्स सॉल्यूशंस एक छोटे कंसोलीडेशन जेन से बाहर निकल गया है। ये ब्रेकआउट कम वॉल्यूम के साथ हुआ है। रेक्टैंगल पैटर्न से ब्रेकआउट के बाद, स्टॉक के वॉल्यूम में उछाल देखने को मिला जिसकी पुष्टि राइजिंग विंडो से हुई है। स्टॉक शॉर्ट टर्म एवरेज, खासतौर से से 12-पीरियड ईएमए (एस्पोनेंशियल मूमिंग एवरेज - डेली) से ऊपर कारोबार कर रहा है जो वर्तमान अपट्रेंड की पुष्टि करता है। स्टॉक में डेली क्लोजिंग बेसिस पर 181 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ, 215 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

    ग्लेनमार्क फार्मा: खरीदें | एलटीपी : 824 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 795 | लक्ष्य: 915 रुपये | रिटर्न: 11 फीसदी

    ग्लेनमार्क ने हाल ही में वॉल्यूम में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। स्टॉक एक डिसेंडिंग ट्राइएंगल पैटर्न से बाहर निकला है, जो एक ऊपर की ओर रुझान की शुरुआत का संकेत है। एमएसीडी का शून्य-रेखा को पार करना सकारात्मक गति के शुरू होने का संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में भी डेली क्लोजिंग बेसिस पर 795 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ, 915 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

    सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा की पसंद

    बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance): खरीदें | एलटीपी: 7,515 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 7,270 | लक्ष्य: 7,920 रुपये | रिटर्न: 5 प्रतिशत

    एक मजबूत कंसोलीडेशन की अवधि के बाद पिछले सप्ताह भारी वॉल्यूम के साथ तेजी आई है। स्टॉक 40-डे (ईएमए) से ऊपर बना हुआ है, ये अच्छा संकेत है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) धीरे-धीरे 49 से बढ़कर 58 के स्तर पर पहुंच गया है, जो स्टॉक में मजबूती का संकेत देता है। इस स्टॉक में भी 7,515 रुपए के आसपास, 7270 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ, 7,920 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

    अपोलो टायर्स : खरीदें | एलटीपी: 450 रुपये | स्टॉप-लॉस: रु 428 | लक्ष्य: 490 रुपये | रिटर्न: 9 फीसदी

    अपोलो टायर्स ने हाल ही में 475.70 रुपये का ऑलटाइम हाई हिट किया है, इसके बाद स्टॉक ने राहत की सांस ली और कम वॉल्यूम के साथ अपने पिछले स्विंग लो की ओर वापस आ गया। स्टॉक 442-446 रुपये के जोन के आसपास स्थिर बना हुआ है, जो इसका पिछला निचला स्तर था। ये इसका 20 EMA भी है। डेली स्टोकेस्टिक इंडीकेटर भी एक पॉजिटिव संकेत दे रहा जो स्टॉक में तेजी का संकेत है। साप्ताहिक चार्ट पर एमएसीडी इंडीकेटर भी पॉजिटिव है। इस स्टॉक में भी 428 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ, 490 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

    वीकली स्केल पर टाटा स्टील हायर हाई और हायर लो सीरीज पैटर्न के साथ राइजिंग चैनल चार्ट फॉर्मेशन में है। एडीएक्स जैसे टेक्निकल इंडीकेटर भी मौजूदा स्तरों से आगे और तेजी आने का संकेत दे रहे हैं

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 18, 2023 2:08 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।