Market Outlook: बाजार में दिखी पिछले 2 महीनों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट, जानिए 8 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today: सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही। आज सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और मेटल शेयरों में रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार का ओवर ऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। उम्मीद है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली के कारण शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा

अपडेटेड May 05, 2023 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
मजबूत अपट्रेंड रैली के बाद पिछले शुक्रवार को बैंक निफ्टी ने रिवर्सल फॉर्मेशन बनाया। जब तक बैंक निफ्टी 43400 के नीचे कारोबार कर रहा है इसमें करेक्शन वेव जारी रहने की संभावना है और यह 42300-42000 के स्तर तक फिसल सकता है

Market Outlook: आज 5 मई को बाजार में पिछले 2 महीनों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी ट्विन्स में आई बिकवाली ने बाजार को जोरदार झटका दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 694.96 अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 61054.29 के स्तर पर और निफ्टी 186.80 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18069 अंक पर बंद हुआ। लगभग 1499 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। जबकि, 2015 शेयर गिरे हैं। वहीं, 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही। आज सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और मेटल शेयरों में रही। टाइटन,मारुति,अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले निफ्टी को गेनरों में रहे। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और यूपीएल निफ्टी के लूजरों में रहे।

8 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल


मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार का ओवर ऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। उम्मीद है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली के कारण शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा। अगले हफ्ते बाजार की नजर महंगाई के आंकड़ो, राज्य के चुनाव परिणाम और चौथी तिमाही के कंपनियों के नतीजों पर रहेगी।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट को देखते हुए घरेलू निवेशकों ने भी बैंकिंग और फाइनेंस, मेटल और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली की। इसके चलते सेंसेक्स 61000 के स्तर से नीचे फिसल गया। भारतीय बाजार हाल के सप्ताहों के दौरान दबाव में रहे हैं और कुछ समय से ग्लोबल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में आज की मुनाफावसूली किसी बड़े आश्चर्य के तौर पर नहीं आई है। घरेलू बाजार का अंडरटोन अभी भी तेजी का है, फिर भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। बाजार की नजर ग्लोबल संकतों पर बनी रहेगी।

तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली और वीकली चार्ट पर निफ्टी ने हायर बॉटम फॉर्मेशन के बनाए रखा है। लेकिन वीकली चार्ट पर इसने एक हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो मोटे तौर पर निगेटिव है। ट्रेडर्स के लिए 18200 का स्तर काफी अहम है। इसके नीचे जाने पर बाजार 17900 के स्तर को फिर से छू सकता सकता है। आगे और करेक्शन होने पर इंडेक्स 17800 तक भी फिसल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 18200 की बाधा को पार कर लेता है तो इसमें हमें एक नई अपट्रेंड रैली देखने को मिल सकती है। इससे ऊपर बाजार 18300-18350 तक जा सकता है।

वित्त वर्ष 2019-23 के बीच म्यूचुअल फंड निवेश में मिलेनियल्स की 54% हिस्सेदारी, SIP के जरिए आया 29% पैसा

इस बीच, मजबूत अपट्रेंड रैली के बाद पिछले शुक्रवार को बैंक निफ्टी ने रिवर्सल फॉर्मेशन बनाया। जब तक बैंक निफ्टी 43400 के नीचे कारोबार कर रहा है इसमें करेक्शन वेव जारी रहने की संभावना है और यह 42300-42000 के स्तर तक फिसल सकता है। वहीं, 43400 के ऊपर जाने पर इसमें 43700-43900 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: May 05, 2023 5:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।