Stock market : 19 फरवरी को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। निफ्टी आज 22,186.65 के नए इंट्राडे ऑल टाइम हाई के करीब बंद हुआ है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत पॉजिटव रही, लेकिन शुरुआती घंटों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, अधिकांश सेक्टोरल सूचकांकों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी से निफ्टी को दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद होने में मदद मिली।
कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 281.52 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी लेकर 72,708.16 पर और निफ्टी 81.60 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 22,122.30 पर बंद हुआ। ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और सिप्ला आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, विप्रो और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे। Click here for the full list
अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल और रियल्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, तेल और गैस, बिजली 0.3 -1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा है। आज बायोकॉन, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और सेल में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। जबकि कोल इंडिया, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी और ल्यूपिन में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है।
बीएसई पर लगभग 400 शेयरों ने अपना 52-वीक हाई हिट किया है। इसमें एसीसी, एजिस लॉजिस्टिक्स, अल्केम लेबोरेटरीज, बीएफ यूटिलिटीज, कैस्ट्रोल इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन, क्रिसिल, कमिंस इंडिया, फेडरल बैंक, हाई-टेक पाइप्स, इंडियन होटल्स, जेबीएम ऑटो,आईओसीएल, एम्फैसिस, एमआरपीएल, नोवार्टिस इंडिया, पैसालो डिजिटल, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, क्वेस कॉर्प, रेन इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सुप्रीम पेट्रो और वॉकहार्ट के नाम शामिल हैं।
20 फरवरी को कैसी रहेगी बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की और कारोबारी सत्र के पहले भाग के दौरान तेजी के साथ कारोबार किया। निफ्टी में 22100-22150 के रजिस्टेंस जोन से बिकवाली का दबाव उभरा और निफ्टी इस रिजस्टेंस के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा। आज की कैंडल के दोनों ओर लॉन्ग शैडो है। ये बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। ऑवरली चार्ट पर हमें डाइवर्जेंस के साथ एक निगेटिव क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है। ऐसे में निफ्टी में 21970 - 21930 के सपोर्ट की ओर कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर, निफ्टी एक अहम मोड़ पर दिख रहा है। आगे हमें बाजार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच भारी खींचतान देखने को मिल सकती है। जिससे बाजार वोलेटाइल रहा सकता है।
बैंक निफ्टी लगातार तेजी में है। हालांकि, गति कम हो रही है। ऑवरली चार्ट पर निगेटिव क्रॉसओवर और निगेटिव डाइवर्जेंस सुस्ती आने के संकेत दे रहे हैं। अगर बैंक निफ्टी में 46200 - 46100 की ओर कंसोलीडेशन होता है तो ये इसमें लॉन्ग पोजीशन बनाने का अच्छा मौका होगा। ऊपर की ओर इसका शॉर्ट टर्म लक्ष्य 47000 - 47200 होगा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने ऑवरली चार्ट पर स्विंग हाई को पार कर लिया है जो एक अच्छा संकेत है। इसके अलावा हाल के दिनों में देखने को मिला कंसोलीडेशन एक अपसाइड ब्रेकआउट के रूप में सामने आया। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई भी मोमेंटम में सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहा है। ऐसे में लगता है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22,500-22,600 की ओर जा सकता है। इसके लिए 22,000 पर तत्काल सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।