Stock market : पिछले सत्र में सुस्ती के बाद, भारतीय बाजार में आज मजबूती के साथ क्लोजिंग हुई। 20 अगस्त को तेजड़ियों ने बाजार में जोरदार वापसी की, जिससे निफ्टी इंट्रा डे में 24,700 के स्तर को पार कर गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 80,802.86 पर और निफ्टी 126.10 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 24,698.80 पर बंद हुआ।