Get App

Market outlook : तेजड़ियों ने की जोरदार वापसी, जानिए 21 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market trend : सुबह के कारोबार में शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी दिन के बाकी समय में सीमित दायरे में घूमता रहा और 126.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ। FMCG और मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। 0 अगस्त को तेजड़ियों ने बाजार में जोरदार वापसी की, जिससे निफ्टी इंट्रा डे में 24,700 के स्तर को पार कर गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 10:20 PM
Market outlook : तेजड़ियों ने की जोरदार वापसी, जानिए 21 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market today : निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और इंडसइंड बैंक शामिल रहे। जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में ओएनजीसी, भारती एयरटेल, अडानी एंटरप्राइजेज, सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहे

Stock market : पिछले सत्र में सुस्ती के बाद, भारतीय बाजार में आज मजबूती के साथ क्लोजिंग हुई। 20 अगस्त को तेजड़ियों ने बाजार में जोरदार वापसी की, जिससे निफ्टी इंट्रा डे में 24,700 के स्तर को पार कर गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 80,802.86 पर और निफ्टी 126.10 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 24,698.80 पर बंद हुआ।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और इंडसइंड बैंक शामिल रहे। जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में ओएनजीसी, भारती एयरटेल, अडानी एंटरप्राइजेज, सिप्ला और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहे। एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बैंक, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल और पावर में 0.5-1 फीसदी तक की बढ़त दिखी।

21 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सुबह के कारोबार में शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी दिन के बाकी समय में सीमित दायरे में घूमता रहा और 126.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ। FMCG और मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग इंडेक्स (बैंकनिफ्टी+पीएसयू बैंक) टॉप गेनर रहा, उसके बाद IT इंडेक्स दूसरे नंबर पर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें