Credit Cards

Market outlook : US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन, जानिए 18 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today: निफ्टी रियल्टी में आज 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। उसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑटो में 0.5 फीसदी और 0.3 फीसदी की तेजी रही। दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया सबसे अधिक 1.2 फीसदी गिरा। भारतीय बाजार ने यूएस फेड द्वारा दर कटौती की उम्मीद से प्रेरित होकर तेजी दिखाई

अपडेटेड Sep 17, 2024 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
Share market : आज बेंचमार्क इंडेक्स में सीमित दायरे कारोबार देखने को मिला। निफ्टी 34 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 105 अंक ऊपर क्लोज हुआ। इंट्राडे चार्ट पर पॉजिटिव कंसोलीडेशन मौजूदा स्तरों से आगे तेजी आने का संकेत दे रहा है

Stock market :आज भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 34.80 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ है। लिस्टेड कंपनियों में से 1,713 में बढ़त, 2,236 में गिरावट और 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। उसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑटो में 0.5 फीसदी और 0.3 फीसदी की तेजी रही। दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया सबसे अधिक 1.2 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी पीएसयू और निफ्टी मेटल भी 0.6 फीसदी और 0.4 फीसदी गिरे।

18 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाजार ने यूएस फेड द्वारा दर कटौती की उम्मीद से प्रेरित होकर तेजी दिखाई। हालांकि 25-बेसिस प्वाइंट कटौती को काफी हद तक बाजार ने पचा लिया है। लेकिन बाजार अर्थव्यवस्था और दर कटौती पर फेड के आगे के रुख पर मिलने वाले संकेतों पर नजर लगाए हुए है। इसके अलावा, मजबूत संस्थागत निवेश ने घरेलू बाजार को मजबूती देना जारी रखा है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई के करीब कंसोलीडेट होता रहा। यहां ट्रेंडलाइन रजिस्टेंस देखने को मिला है। हाल के रेंज-बाउंड पैटर्न से ब्रेकआउट निफ्टी को एक साफ दिशा प्रदान कर सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,350 पर है। इस स्तर से नीचे गिरने से पुट ऑप्शन राइटिंग की पोजीशन समाप्त हो सकती है। इससे निफ्टी में 25,000 की और करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर रजिस्टेंस 25,500 के आसपास है। अगर निफ्टी इस रजिस्टेंस को पार कर लेता है तो एक मजबूत तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस में जल्दबाजी में न लें कोई निर्णय, गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों में जोरदार तेजी की उम्मीद - सुदीप बंद्योपाध्याय

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्स में सीमित दायरे कारोबार देखने को मिला। निफ्टी 34 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 105 अंक ऊपर क्लोज हुआ। इंट्राडे चार्ट पर पॉजिटिव कंसोलीडेशन मौजूदा स्तरों से आगे तेजी आने का संकेत दे रहा है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 25350/82900 और 25300/82700 सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करेंगे। जब तक बाजार इस लेवल ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक तेजी का रुख जारी रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ इंडेक्स 25550-25650/83400-83800 तक चढ़ सकते हैं। दूसरी तरफ 25300/82700 से नीचे गिरने पर भावना बदल सकती है। जिसके चलते इंडेक्स में 25225-25200/82400-82200 तक का करेक्शन आ सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।