Credit Cards

Market outlook : US कोर्ट में अदाणी पर लगे आरोपों से निराशा, जानिए 22 नवंबर को कैसा रह सकता है बाजार

Market today : एनर्जी, एफएमसीजी, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो, मेटल इंडेक्सों में 1-2 फीसदी की गिरावट आई। आज लगभग 1180 शेयरों में तेजी आई, 2614 शेयरों में गिरावट आई और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
लोअर टॉप और लोअर बॉटम का सिलसिला जारी रहा और आज के कारोबार में इंडेक्स ने एक और बियरिश कैंडल जोड़ी है जो मंदड़ियों की मजबूत पकड़ को दर्शाता है

21 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 23,400 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 422.59 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,155.79 पर और निफ्टी 168.60 अंक या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.90 पर बंद हुआ। आज लगभग 1180 शेयरों में तेजी आई, 2614 शेयरों में गिरावट आई और 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले निफ्टी शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एनटीपीसी और एसबीआई शामिल रहे। जबकि बढ़त वाले निफ्टी शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एनर्जी, एफएमसीजी, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो, मेटल इंडेक्सों में 1-2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।


22 नवंबर को कैसा रह सकता है बाजार

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि एक कमजोर शुरुआत के बाद,निफ्टी पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। यह 200-डीएमए से नीचे बना रहा जो बाजार में लगातार बनी कमजोरी की भावना का संकेत है। आरएसआई इंडीकेटर ने मंदी के क्रॉसओवर में फिर से प्रवेश किया है,जो निगेटिव सेंटीमेंट को और मजबूत कर रहा है।

बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। निफ्टी के लिए 23,200 पर सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे गिरने पर बाजार में और करेक्शन हो सकता है। ऊपर की ओर 23,550 पर रजिस्टेंस है। इस लेवल से ऊपर जाने पर बाजार में तेजी आ सकती है।

Indian hotels share price : नई ऊंचाई पर इंडियन होटल्स का शेयर,2030 के मेगा प्लान को लेकर मार्केट बुलिश

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है अदाणी सागा रिटर्न ने आज के कारोबार में भारतीय बाजारों को बड़ा झटका दिया। शुरुआती कारोबार में एक तेज गिरावट देखने को मिली। इसके बाद बाकी कारोबारी सत्र में बाजार रेंज बाउंड रहा और कारोबार के अंत में निफ्टी 168.60 अंकों की गिरावट के साथ 23,349.90 पर बंद हुआ। आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे रंग में बंद होने में कामयाब रहे, जबकि पीएसयू बैंक और मीडिया 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से व्यापक बाजारों ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि मिड और स्मॉलकैप अपने नुकसान को कम रखने में कामयाब रहे।

लोअर टॉप और लोअर बॉटम का सिलसिला जारी रहा और आज के कारोबार में इंडेक्स ने एक और बियरिश कैंडल जोड़ी है जो मंदड़ियों की मजबूत पकड़ को दर्शाता है। हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिल रही है लेकिन ट्रेंड रिवर्सल के लिए इंडेक्स को 23,800 की बाधा को पार करना होगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक ट्रेंड कमजोर रहेगा और आज के निचले स्तर से नीचे टूटने पर 23,000 के अगले अहम सपोर्ट के लिए दरवाजे खुलने की संभावना बनी रहेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।