इजरायल- ईरान तनाव और FIIs की ETF बिकवाली से बाजार इस हफ्ते धड़ाम हुआ। साथ ही कमजोर घरेलू आंकड़े, फेड के पॉवेल का आक्रामक रुख, सेबी के नए एफएंडओ नियमों ने भी बाजार का सेटिमेंट खराब किया। जिसके चलते बाजार ने 3 हफ्तों के बढ़त को गवाया और जून 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट लेकर बंद हुआ।
