Market Today: एक और उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स 26 दिसंबर को थोड़े बदलाव के साथ बंद हुए, निफ्टी 23,750 के ऊपर कायम रहा। आज लीडरशिप ऑटो,फार्मा और एनर्जि शेयरों के हाथ रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 पर और निफ्टी 22.55 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 23,750.20 पर बंद हुआ है। निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर रहे। जबकि टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज आज के टॉप लूजर रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहे।