Stock market : 10 अक्टूबर को भारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी रही और निफ्टी 25,000 के आसपास कारोबार करता दिखा। कारोबारी सत्र के अत में सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 16.50 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 24,998.50 पर बंद हुआ। लगभग 2152 शेयरों में तेजी आई, 1585 शेयरों में गिरावट आई और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे अधिक तेजी दिखाने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड कॉर्प शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सिप्ला, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहे।