Credit Cards

Market outlook: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 1 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा मोटर्स शामिल हैं। हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू बैंक, तेल और गैस, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी ने लगातार चार दिनों की तेजी का क्रम तोड़ते हुए एक छोटी रेड कैंडल बनाई है। मार्केट सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। क्योंकि सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर बंद हुआ है।

Stock market : 28 जून को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 210.45 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 79,032.73 पर और निफ्टी 33.90 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,010.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1929 शेयरों में तेजी आई, 1449 शेयरों में गिरावट आई और 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा मोटर्स शामिल हैं, जबकि इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर हैं।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू बैंक, तेल और गैस, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी गिरावट आई है।


1 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह का कहना है कि पिछले हफ्ते लगातार तेजी के बाद बैंक निफ्टी इंडेक्स में पहली बार बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। बिक्री के इस दबाव को जारी रहने के लिए और करेक्शन की जरूरत है। ऐसा नहीं होने पर निफ्टी कंसोलीडेशन रेंज में फंस सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 52000 पर तत्काल सपोर्ट है। इस लेवल पर पुट साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है। वहीं, 52700-53000 के जोन में निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट है।

Stocks of the day: सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर, इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

एलकेपी सिक्योरिटीज का वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने लगातार चार दिनों की तेजी का क्रम तोड़ते हुए एक छोटी रेड कैंडल बनाई है। मार्केट सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। क्योंकि सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर बंद हुआ है। हालांकि, लगातार तेजी के बाद, इंडेक्स थोड़ा भारी लग रहा है और अगर निफ्टी 24,000 से नीचे रहता है तो मुनाफावसूली आ सकती है। 24,000 से नीचे जाने पर निफ्टी शॉर्ट टर्म में 23,850/23,700 की ओर फिसल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 24200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।