Stock market : 14 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 23,150 के आसपास पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 76,499.63 पर और निफ्टी 90.10 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 23,176.05 पर बंद हुआ। लगभग 2752 शेयरों में तेजी आई, 1049 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
