Market Outlook: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार नर्वस नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 213 प्वाइंट गिरकर 81,583 पर बंद हुआ। निफ्टी 93 प्वाइंट गिरकर 24,853 पर बंद हुआ। आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। फार्मा, मेटल, तैल-गैस शेयरों पर दबाव नजर आया। बाजार में आज रियल्टी, PSE, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। हालांकि IT इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ। आज एनएसई पर सबसे ज्यादा एक्शन विशाल मेगा मार्ट, मझगांव डॉक, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, कोचीन शिपयार्ड, बीएसई लिमिटेड शेयरों में दिखाई दिया। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, इटरनल, टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स स्टॉक्स रहे। जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति सुजुकी के स्टॉक्स गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। कमजोर घरेलू बाजार और अमेरिकी डॉलर में सुधार के कारण मंगलवार को भारतीय रुपए में गिरावट आई।