Get App

Market Outlook: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार नर्वस, बेंचमार्क गिर कर बंद, जानें 18 जून को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे हम इंडेक्स में तत्काल में रेंजबाउंड मूवमेंट की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी में 24,850 से नीचे एक निर्णायक ब्रेक आगे की मंदी को ट्रिगर कर सकता है। जबकि ऊपर की तरफ इसमें 25,000 एक मजबूत रेजिस्टेंस बने रहने की संभावना है। RSI डेली और आवरली चार्ट दोनों पर मंदी का रुझान दिखा रहा है, जो निकट अवधि में कमजोर मोमेंटम का संकेत दे रहा है

Sunil Guptaअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 4:27 PM
Market Outlook: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार नर्वस, बेंचमार्क गिर कर बंद, जानें 18 जून को कैसी रहेगी बाजार की चाल
निफ्टी पर Progressive Shares के आदित्य गग्गर ने कहा कि हम 24,500-25,100 की मौजूदा कारोबारी रेंज के दोनों ओर एक स्पष्ट और टिकाऊ ब्रेकआउट का इंतजार कर रहे हैं

Market Outlook: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार नर्वस नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 213 प्वाइंट गिरकर 81,583 पर बंद हुआ। निफ्टी 93 प्वाइंट गिरकर 24,853 पर बंद हुआ। आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। फार्मा, मेटल, तैल-गैस शेयरों पर दबाव नजर आया। बाजार में आज रियल्टी, PSE, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। हालांकि IT इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ। आज एनएसई पर सबसे ज्यादा एक्शन विशाल मेगा मार्ट, मझगांव डॉक, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, कोचीन शिपयार्ड, बीएसई लिमिटेड शेयरों में दिखाई दिया। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, इटरनल, टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स स्टॉक्स रहे। जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति सुजुकी के स्टॉक्स गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। कमजोर घरेलू बाजार और अमेरिकी डॉलर में सुधार के कारण मंगलवार को भारतीय रुपए में गिरावट आई।

Mirae Asset Sharekhan के अनुज चौधरी ने कहा कि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव रुपये पर दबाव डाल सकता है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और एफआईआई की बिकवाली भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि मध्य-पूर्व में तनाव कम होने पर रुपये में सुधार देखने को मिल सकता है। ट्रेडर्स अमेरिका से खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। अमेरिकी डॉलर की स्पॉट कीमत 85.90 रुपये से 86.60 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

बुधवार 18 जून को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

Progressive Shares के आदित्य गग्गर का नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें