Get App

Market Outlook: वीकली एक्सपायरी को निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त पर बंद, जानें 6 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर ने 6 जून के लिए बाजार पर राय देते हुए कहा कि तकनीकी रूप से, इंडेक्स ने एक स्पिनिंग टॉप कैंडल बनाया। ये पैटर्न एमपीसी बैठक से पहले स्पष्ट ट्रेंड के बारे में अनिश्चितता के साथ वोलैटिलिटी को दर्शा रहा है। इंडेक्स में प्रमुख रेजिस्टेंस 24,900 पर है और प्रमुख सपोर्ट 24,500 पर नजर आ रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 4:18 PM
Market Outlook: वीकली एक्सपायरी को निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त पर बंद, जानें 6 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे कहा कि इंडेक्स में 24,500 पर सपोर्ट बना हुआ है। जब तक निफ्टी इस स्तर से नीचे नहीं गिरता, तब तक गंभीर करेक्शन की आशंका नहीं है

Market Outlook: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी नजर आई। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 444 प्वाइंट चढ़कर 81,442 पर बंद हुआ। निफ्टी 131 प्वाइंट चढ़कर 24,751 पर बंद हुआ। निफ्टी पर इटरनल, डॉ. रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स में रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। फार्मा, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

डेली चार्ट पर, निफ्टी ने एक इनसाइड बार पैटर्न बनाया। ये 24,500-24,475 के प्रमुख डिमांड जोन के आसपास मंडराता नजर आया। यह एक ऐसा स्तर है जिस पर बार-बार उछाल और भारी पुट राइटिंग देखी गई। इससे यह शॉर्ट टर्म में मेक-ऑर-ब्रेक जोन बन गया है। हालांकि, इंट्राडे बढ़त को बनाए रखने में असमर्थता और निरंतर ओवरहेड बिक्री दबाव से बाइंग इंटरेस्ट कम होने का संकेत मिल रहा है।

शुक्रवार 6 जून को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

SAMCO Securities के धूपेश धामेजा ने कहा "जब तक इंडेक्स 24,475 से ऊपर बना रहता है, तब तक मामूली पुलबैक की गुंजाइश बनी रहती है, लेकिन इस स्तर से नीचे एक निर्णायक बंद निफ्टी के लिए 24,300 की ओर के दरवाजे खोल सकता है। ऊपर की ओर, 24,850 से ऊपर का ब्रेकआउट इंडेक्स में शॉर्ट कवरिंग को ट्रिगर कर सकता है और संभावित रूप से इंडेक्स को 25,000 के मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस की ओर ऊपर ले जा सकता है। हालाँकि उस जोन में कठोर रेजिस्टेंस दिखने की उम्मीद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें