Market Outlook: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी नजर आई। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 444 प्वाइंट चढ़कर 81,442 पर बंद हुआ। निफ्टी 131 प्वाइंट चढ़कर 24,751 पर बंद हुआ। निफ्टी पर इटरनल, डॉ. रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स में रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। फार्मा, रियल्टी में 1-2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
