Get App

Market outlook: निफ्टी 24950 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 01 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock markets: रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। जिनमें मीडिया, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, धातु और फार्मा में 1-1 फीसदी की बढ़ हुई। निफ्टी अब 25,000 के मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस की ओर बढ़ रहा है। अगर निफ्टी इससे ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 25,200 तक का लेवल देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 6:43 PM
Market outlook: निफ्टी 24950 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 01 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Nifty Trend : निफ्टी आज पूरे दि मजबूत रहा क्योंकि पुट राइटर्स अपनी पोजीशन 24,900 पर शिफ्ट करते देखे गए। ऑवर्ली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 31 जुलाई को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,950 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 81,741.34 पर और निफ्टी 93.90 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 24,951.20 पर बंद हुआ। लगभग 1828 शेयरों में तेजी आई, 1613 शेयरों में गिरावट आई और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। जिनमें मीडिया, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, धातु और फार्मा में 1-1 फीसदी की बढ़ हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब एक फीसदी की बढ़त हुई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

01 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें